मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही फिल्मों में कदम रखने जा रही है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोविंग पापा शाहरुख खान जैसी ही है। लेकिन हाल ही में वह अपनी ड्रैस को लेकर ट्रोल हो गई है। दरअसल,गौरी खान ने अपनी मां सविता छिब्बर के साथ बेटी सुहाना और भांजी आलिया छिब्बर की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।
तस्वीर में सुहाना एक बेज कलर की ड्रैस में नजर आ रही हैं। वहीं, उनकी कजिन आलिया काले रंग के कपड़ों में दिख रही हैं। दोनों बेहद प्यारी लग रही हैं। लेकिन कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर इतनी तकलीफ हो गई कि उन्होंने सुहाना के साथ-साथ उनके मां-बाप को भी लपेटे में ले लिया। सुहाना खान की शॉर्ट ड्रेस पर कुछ लोगों ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि मां-बाप ने उन्हें संस्कार नहीं दिए, इसलिए वह बुजुर्गों के सामने भी ऐसे कपड़ों में जाती हैं।
गौरतलब है कि गौरी खान ने हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान खुलासा किया है कि उनकी बेटी सुहाना एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराने वाली हैं। हालांकि उन्होंने उस मैग्जीन का नाम नहीं बताया। सुहाना के फोटोशूट में नजर आना बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू की बातों को और भी हवा दे सकता है। हो सकता है कि यही फोटोशूट उनके करियर में मील का पत्थर साबित हो। बीते कुछ वक्त से सुहाना अपने ड्रैसिंग सेन्स को लेकर काफी चर्चा का विषय बनी रही हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।