भोपाल। प्रदेश के जबलपुर में सोमवार दोपहर को अचानक एक इमारत की दूसरी मंजिल धराशाई हो गई। जिसमें दबने से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई मजदूरों के अभी भी उसके नीचे दबे होने की आशंका को जाहिर किया जा रहा है। इमारत के गिरने के बाद से ही बचाव कार्य जारी है और अभी भी चल रहा है। जानकारी के अनुसार जबलपुर में केमतानी ग्रुप द्वारा बरगी हिल्स में कौशल्या अपार्टमेंट का निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसमें इमारत की दूसरे मंजिल धराशाही हो गई,इस हादसे में 40 मजदूरों के दबने की खबर आ रही है जिन्हें तत्काल ही मेडिकल रेफर किया गया है,जानकारी अनुसार अब तक 2 कि मौत हो चुकी है।
